

जालंधर : नॉर्थ हल्का ने वार्ड नंबर 26 से युवा नेता और ईमानदार छवि वाले विकास तलवाड़ को निगम चुनाव के लिए मौका दिया है। विकास तलवाड़ को टिकट मिलने के बाद विरोधियों में हलचल तेज हो गई है। क्योंकि विकास तलवाड़ लोगों के दिल की धड़कन बताए जाते हैं। और हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़े होने वाले है। काफी लंबे समय तक अपने हल्का के लोगों और पार्टी की सेवा करने के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है। जिस तरह पहले वह अपने वार्ड नंबर 26 में एक्टिव थे, उसी तरह जीत के बाद भी दुगनी तेजी से लोगों की समस्या का हल करवाएँगे। विकास तलवाड़ ने कहा कि उसके वार्ड में काफी स्लम इलाके हैं जहां आज भी सिवरेज और सड़के की मुरम्मत होनी बाकी है हैं। जीत के बाद वार्ड में विकास की रफ्तार को तेज करेंगे और सबसे पहले कूड़े वाला डंप गलियों मुहल्ले के चूकवाए जाएंगे और सभी रुके कामों को जल्दी शुरू करवायेंगे इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत हुए विकास तलवाड़ के पारिवारिक सदस्यों का कहना है विकास ही एक ऐसा हमारे परिवार का युवा नेता है जो हल्का में रुके हुए सभी विकास कार्य को पूरा करेगा इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य आशा रानी,रजनी,डिंपल, सुनीता सिंह,भूमि तलवाड़,अजय तलवाड़, लक्ष्य तलवाड़, करण तलवाड़, अंजली तलवाड़, सुरभि तलवाड़,जतिन वर्मा,डेनिश सिंह उपस्थित रहे








