जालंधर ( एस के वर्मा ): जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार ने आज जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने प्रमुख सचिव को अवगत करवाया कि एनएचएआई परियोजना से संबंधित दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के जालंधर में पडते हिस्से की जमीन का अधिग्रहण कर मुआवजा दिया जा चुका है और इस योजना पर काम भी शुरू हो गया है। इसी तरह अमृतसर-बठिंडा ग्रीन फील्ड बाइपास के जिले में पडते जमीन का कब्जा अंतिम चरण में है और इस पर काम शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर बाइपास प्रोजेक्ट के लिए जरूरी जमीन को कब्जे में लेकर काम शुरू करवाया जा चुका है। डिप्टी कमिश्नर ने प्रमुख सचिव को बताया कि जालंधर आर.ओ.बी. चुगिट्टी का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और भविष्य में लोगों की सुविधा के लिए कुछ अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर भी आरओबी और आर.यू.बी. प्रस्तावित है। पेयजल के लिए सतही जलापूर्ति परियोजना के संबंध में डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 525 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी तरह 24 घंटे सतही जलापूर्ति परियोजना भी सुचारू ढंग से जारी रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाटों के संबंध में प्रमुख सचिव को बताया कि नकोदर में 6 एमएलडी क्षमता वाला प्रोजैक्ट चल रहा है और शाहकोट में 3 एमएलडी क्षमता वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आदमपुर में एस.टी.पी. का 50 प्रतिशत करतारपुर में 45 प्रतिशत और गोराया में 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसी तरह फिल्लौर में दो एसटीपी का काम चल रहा है। प्रमुख सचिव ने आम आदमी क्लीनिक की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा से इन क्लीनिकों में मरीजों के इलाज की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने कहा कि पहले चरण में जालंधर में 6 और दूसरे चरण में 32 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जिनमें से 9 शहरी क्षेत्रों में और 29 ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। आदमपुर एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह कार्य तेजी से चल रहे है। प्रमुख सचिव ने मनरेगा के तहत गांवों में मॉडल पार्क, मॉडल खेल मैदान, अमृत सरोवर और बाढ़ रोकथाम कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रोजैक्टो की भी समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर वरिंदरपाल सिंह बाजवा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।