जालंधर : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब, चंडीगढ़ के निर्देशों पर आज स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के लिए रैड क्रास भवन में तीन दिन की ट्रेनिंग शुरू की गई, जिसमें जालंधर डिवीजन में आते जांलधर, पठानकोट , गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर सहित सात जिलों से संबंधित मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया।प्रशिक्षण के पहले दिन करवाए दो सैशन में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा योग्यता एवं अयोग्यता, नामांकन प्रक्रिया, नामांकन की जांच, चुनाव खर्च की निगरानी और जिला चुनाव मैनेजमैंट प्लान (डैंप) संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।सुबह के सैशन दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) कपूरथला शिखा भगत ने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को उम्मीदवार की योग्यता और अयोग्यता, नामांकन की प्रक्रिया,नामांकन की जांच संबंधी भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों और नियमों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे सैशन में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) जालंधर मेजर डा. अमित महाजन ने चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च की निगरानी के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा उन्होंने जिला चुनाव प्रबंधन योजना के बारे में भी जानकारी दी।चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह ने बताया कि चुनाव से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर 15 व 16 मार्च को प्रशिक्षण दिया जाएगा।