जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने सभी जिला निवासियों को रोशनी के त्योहार दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि हमें यह त्योहार पूरे उत्साह से मनाना चाहिए।डिप्टी कमिश्नर ने जहां सभी जिला निवासियों को दिवाली की बधाई दी, वहीं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए दिवाली के दिन ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। श्री सारंगल ने कहा कि हम सभी को मिलकर दिवाली का त्योहार मनाना चाहिए और खुशियां बांटनी चाहिए।उन्होंने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि दिवाली के दिन पटाखे चलाने के लिए निर्धारित समय अनुसार रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चलायें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों जैसे साइलेंस जोन के पास पटाखे ना चलाए जाए।और सुची पिंड की हदबंदी की जाए और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के तेल टर्मिनलों के 500 गज के दायरे में भी पटाखे चलाने पर प्रतिबंध होगा।डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां और प्रगति लेकर आए।