जालन्धर ( एस के वर्मा ) : दिल्ली में महिला अशोक रैली में शामिल होने के लिए जिला महिला कांग्रेस पार्टी की प्रधान कंचन ठाकुर अपनी महिला कांग्रेस टीम सहित दिल्ली में पहुँची इस मौके जानकारी देते हुए महिला जिला प्रधान कंचन ठाकुर ने बताया कि केंद्र और अडाणी समूह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मामले में जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था- ‘भारत कहता है, हमें भाजपा नहीं चाहिए’, ‘भाजपा भूख से परेशान आबादी पर कोई रहम नहीं करती, एलपीजी सिलेंडर 1,100 रुपये हो गया है’ और ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंत्र: जनता से छीनो, अडाणी को दो’। कई प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सिर पर काली पट्टी बांध रखी थी, जिन पर ‘महंगाई मुक्त भारत’ लिखा था कंचन ठाकुर ने कहा, ‘‘हम इस मामले की तत्काल जांच चाहते हैं क्योंकि लोगों की गाढ़ी कमाई दांव पर है। हम इस सरकार से इस ‘जुमलेबाजी’ को खत्म करने का भी अनुरोध करते हैं। उन्हें मामले से देश का ध्यान भटकाना बंद कर देना चाहिए।’ ‘ कांग्रेस ने सोमवार को देश के कई हिस्सों में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) कार्यालयों के सामने जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए थे। ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई।इस मौके पर एडोकेट मंधु रचना,आशा रानी,भवन लूथरा व अन्य कांग्रेस महिला कार्यकता मजूद रही