जालंधर : महानगर में दीवाली के मद्देनजर नॉर्थ हलके में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने तैयारी कस ली है। इस संबंध में एसीपी आईपीएस ऋषभ भोला ने बताया कि पटाखों की अवैध बिक्री और अवैध भंडारण नहीं होने दिया जाएगा और हमें इस काम में जनता का सहयोग चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर आपके आसपास कहीं पर अवैध रूप से पटाखों का भंडारण होता है तो हमें बताया जाए हम आपका नाम गुप्त रखकर पटाखों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई करेंगे। एसीपी ने पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों को कहा कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों का पूर्ण पालन किया जाए। पटाखों के स्टोरेज ट्रांसपोर्टेशन की जानकारी पुलिस को दी जाए ताकि पुलिस चेक कर सके। पटाखों की स्टोरेज तय नियमों के आधार पर की जाए। इसके अलावा हर दुकानदार सेफ्टी प्रबंध एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करे। साथ ही स्मोकिंग न करने के बोर्ड अवश्य लगाएं। बिजली की तारों का प्रबंध सही हो ताकि शार्ट सर्किट से कोई हादसा न घटित हो सके। उन्होंने जनता से अपील की कि ग्रीन पटाखों का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि पर्यावरण संरक्षण किया जा सके।
इसके अलावा जिन लोगों पर पिछले कुछ सालों में अवैध रूप से पटाखे बेचने या स्टोरेज के केस दर्ज हैं उनका रिकार्ड खंगालकर उन पर नजर रखी जा रही है। बैठक में हरीश भंडारी, संजीव, रवि महाजन, राणा, रोहित बाहरी, डिंपी बाहरी, अमित भाटिया, राजू व अन्य लोग उपस्थित थे।







