जालन्धर : पंजाब के जालंधर शहर में एक ऐसी सहयोग ट्रस्ट है, जिसने अपना जीवन गरीबों और लड़कियों की शिक्षा को समर्पित कर दिया है। इस गुमनाम ट्रस्ट का नाम सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम से जानी जाती है इस मौके पर राघव जैन जॉइंट सेक्रेटरी ,कुनक जैन एक्जक्यूटिव मेंबर ने पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि चलाने का आइडिया उन्हें उस वक्त आया जब वह दोस्त के साथ बच्चों की स्कूलों में फीस भरते थे। इसी दौरान उन्हें एहसास हुआ कि लोग लड़कों को तो पढ़ाई में तरजीह देते हैं, लेकिन लड़कियों के इग्नोर करते हैं।इस मौके पर एम जी एन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 2 लड़कियों की दाखल फीस व 2 महीने की क्लास फीस स्कूल प्रिंसिपल मैडम अमरजीत कौर को जमा करवाई गई इस मौके पर चेयरमैन गौतम जैन,प्रधान एक्षय जैन,उपप्रधान रिषभ जैन , सेक्रेटरी कशिश जैन उपस्थित थे







