जालन्धर में पहुंच रही है पहली बार अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी करेंगे साप्ताहिक भागवत कथा

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): श्री कष्ट निवारण बाला जी सेवा परिवार की ओर से जालन्धर में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन साई दास स्कूल ग्राउंड पटेल चौक में 20 फरवरी से 26 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है। जिसमे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी करेंगे भगवन श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर भक्तों को अपने मुखारविंद से रोजाना भागवत रसवर्षा कर श्री कृष्ण भक्ति से सराबोर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए श्री कष्ट निवारण सेवा परिवार के विधायक रमन अरोड़ा, राहुल बाहरी व महेश मुखीजा ने बताया कि विधायक रमन अरोडा ने सबको कार्यक्रम की रूपरेखा और की जा रही व्यवस्था के बारे जानकारी देंगे उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरे जोरों पर हैं इस भव्य आयोजन को लेकर बहुत ही सुन्दर पंडाल और भव्य मंच लगाया जा रहा है।IMG 20230208 205227      उन्होंने सारे पंजाब के श्री कृष्ण भक्तों को इस भागवत कथा में आने का निमंत्रण राहुल बाहरी और मुकेश मुखीजा ने बताया कि कथा स्थल को होशियारपुर से आए कारिगरों द्वारा तैयार किया जायेगा भक्तों के लिए सामने वाली ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। भागवत कथा के तैयारियां हेतु शहरवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। भागवत कथा में यजमान बनने व कथा में सहयोग करने हेतु राहुल बाहरी और महेश मुखीजा से मोबाइल फोन नंबर 94170- 89147, 99883 00773 पर संपर्क किया जा सकता है।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786