जालंधर ( एस के वर्मा ): श्री कष्ट निवारण बाला जी सेवा परिवार की ओर से जालन्धर में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन साई दास स्कूल ग्राउंड पटेल चौक में 20 फरवरी से 26 फरवरी शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है। जिसमे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी करेंगे भगवन श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर भक्तों को अपने मुखारविंद से रोजाना भागवत रसवर्षा कर श्री कृष्ण भक्ति से सराबोर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए श्री कष्ट निवारण सेवा परिवार के विधायक रमन अरोड़ा, राहुल बाहरी व महेश मुखीजा ने बताया कि विधायक रमन अरोडा ने सबको कार्यक्रम की रूपरेखा और की जा रही व्यवस्था के बारे जानकारी देंगे उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरे जोरों पर हैं इस भव्य आयोजन को लेकर बहुत ही सुन्दर पंडाल और भव्य मंच लगाया जा रहा है। उन्होंने सारे पंजाब के श्री कृष्ण भक्तों को इस भागवत कथा में आने का निमंत्रण राहुल बाहरी और मुकेश मुखीजा ने बताया कि कथा स्थल को होशियारपुर से आए कारिगरों द्वारा तैयार किया जायेगा भक्तों के लिए सामने वाली ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। भागवत कथा के तैयारियां हेतु शहरवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। भागवत कथा में यजमान बनने व कथा में सहयोग करने हेतु राहुल बाहरी और महेश मुखीजा से मोबाइल फोन नंबर 94170- 89147, 99883 00773 पर संपर्क किया जा सकता है।