

जालंधर : एसएसपी जालंधर देहात हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों के अनुसार और श्री सरबजीत राय, पी.पी.एस. की निगरानी में आगामी चुनावों के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए माननीय चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए डीएसपी ओकर सिंह बराड़ (सब-डिवीजन नकोदर) ने इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह (एसएचओ थाना नूरमहल), सब इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह संधू (एसएचओ थाना सिटी नकोदर) और SI दिलबाग सिंह (एसएचओ थाना सदर नकोदर) की टीमों के साथ, तथा उप पुलिस कप्तान सुखपाल सिंह (सब-डिवीजन शाहकोट) ने Insp. बलविंदर सिंह भुल्लर (एसएचओ थाना शाहकोट), SI पंकज कुमार (एसएचओ थाना मेहतपुर) और SI गुरशरण सिंह (एसएचओ थाना लोहियां) की टीमों के साथ, उप पुलिस कप्तान भारत मसीह लद्धड़ (सब-डिवीजन फिल्लौर) ने Insp. अमन सैनी (एसएचओ थाना फिल्लौर), Insp. सिकंदर सिंह (एसएचओ थाना गुराया) और SI सुखजिंदर सिंह (एसएचओ थाना बिलगा) की टीमों के साथ तथा उप पुलिस कप्तान राजीव कुमार (सब-डिवीजन आदमपुर) ने Insp. राजेश कुमार अरोड़ा (एसएचओ थाना आदमपुर) की टीम के साथ अपने-अपने सब-डिवीज़नों के सभी गांवों में भारी पुलिस बल सहित व्यापक फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी ब्लॉक समिति एवं ज़िला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाना था। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर शांति बनाए रखने में सहयोग दें।इसके साथ ही असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि कानून-व्यवस्था भंग करने का कोई भी प्रयास कड़ी कानूनी कार्रवाई का कारण बनेगा।जालंधर देहात पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए वे कभी भी हेल्पलाइन 112 पर संपर्क करें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जनता की सुरक्षा, शांति एवं विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

