जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर में दड़ेसट्टे का धंधा करने वालों ने सेटिंग कर फिर से दुकानें खोलनी शुरु कर दी है। जिसके बावजूद कमिश्नरेट पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए महानगर में जितनी भी दड़े सट्टे की दुकानें चल रही थी, वह बंद करवा दी थी पहले सट्टा माफिया के लोग दिल्ली गली पर लगने वाला सट्टा चोरी छुपे किया करते थे, लेकिन अब लॉटरी की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा करने वाले फिर हाथ पांव मार रहे है। वहीं थाना न:3 की पुलिस ने ढंन मुहल्ला खिंगरा गेट के निकट शेर सिंह को 2980 रुपए की नकदी और दड़े सट्टे की पर्चियां सहित काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।







