


जालंधर : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को लगभग चार साल का समय हो चुका है। प्रदेश में लगातार दिन-प्रतिदिन लूटपाट की घटनाएं इस कदर बढ़ गई हैं कि मानो यह आम बात होती जा रही है। इसी बीच जालंधर वेस्ट क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार कोई न कोई अप्रिय घटना सामने आ रही है।जहां पहले जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वहीं विजय ज्वेलर्स में हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसी कड़ी में एक बार फिर कल विपिन ज्वेलर्स पर भी एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई।
इन घटनाओं पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त करते हुए भाजपा के युवा तेजतर्रार नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष इंजी.चंदन रखेजा ने इसे पंजाब सरकार की बड़ी विफलता करार दिया है। चंदन रखेजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है, चाहे वह आम जनता को सुविधाएं देने की बात हो, राज्य की सुरक्षा की बात हो , नशा माफिया दूर करने की बात हो, रेत माफिया दूर करने पर केवल ड्रामा हो या फिर किसी भी प्रकार की सुख-सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात — हर स्तर पर यह सरकार असहाय नजर आई है।चंदन रखेजा ने एक बार फिर कहा कि वे पहले भी कई बार मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से यह मांग कर चुके हैं कि पंजाब में गवर्नर रूल लगाया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर लगातार आवाज तेज होती जा रही है और आज भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता एवं जालंधर निवासी और आम लोग भी पंजाब को बचाने, पंजाब की अमन-शांति बनाए रखने के लिए राज्य में गवर्नर रूल लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि पंजाब की जनता और पंजाब पुलिस को पहले की तरह और अधिक सशक्त किया जा सके।






