


जालंधर : विद्या भारती पंजाब के संपर्क विभाग द्वारा प्रांत कार्यालय, जालंधर में “त्याग और बलिदान : सिख गुरु परंपरा का गौरवमय इतिहास” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद शिरोमणि श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके संपूर्ण परिवार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। मंच संचालन श्री शिवम गुप्ता जी, प्रांत प्रचार संयोजक एवं प्रधानाचार्य, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेशा सर्वहितकारी विद्या मंदिर, लाडोवाली रोड, जालंधर द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का परिचय राकेश शांति दूत, संपादक, मेट्रो न्यूज़ द्वारा कराया गया।मुख्य अतिथि जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह जी, मुखी बाबा फ़तेहसिंह तरना दल ने अपने उद्बोधन में श्री गुरु नानक देव जी द्वारा सिख पंथ की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी गुरुओं के जीवन, उनके संघर्ष, शहादत एवं पारिवारिक बलिदानों का स्मरण कराया। उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में वर्णित श्लोकों के माध्यम से प्रकृति—जल, वायु, आकाश, पृथ्वी एवं अग्नि—की रक्षा का संदेश दिया तथा समाज को एकजुट होकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का आह्वान किया।मुख्य वक्ता स. जसबीर सिंह जी ने सिख गुरुओं के इतिहास, उनके त्याग, तपस्या, शौर्य एवं बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थितजनों से गुरु परंपरा द्वारा स्थापित मूल्यों को आत्मसात कर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजेंद्र कुमार ने शहीदी सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन दिनों में केवल उत्सव नहीं, बल्कि अपने धर्म, संस्कृति एवं साहिबजादों के महान बलिदानों को स्मरण करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे त्याग और बलिदान की गाथाओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।गोष्ठी की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री, विद्या भारती पंजाब ने की। कार्यक्रम में स. जसवीर सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि के रूप में जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह जी, मुखी बाबा फतेह सिंह जी तरनादल, डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज, उपाध्यक्ष विद्या भारती पंजाब तथा सुखदेव , संपर्क प्रमुख, विद्या भारती पंजाब मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में स. करमजीत सिंह परमार जी, सेवा प्रमुख, विद्या भारती पंजाब ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आदित्य जैन (प्रधान, जिला बार एसोसिएशन जालंधर), सोम कालिया, मनदीप तिवारी, मनीष (महामंत्री, सार्वहितकारी प्रकाशन समिति) एवं आर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।






