


जालंधर : पंजाब के बागबानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज शहर के दुआबा चौक, जिसका नवीनीकरण तथा वीणा, शहनाई और तबले की प्रतिमाएं स्थापित करके नई नुहार प्रदान की गई है, को शहरवासियों को समर्पित किया। इस चौक को हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन को समर्पित करते हुए श्री बाबा हरिवल्लभ चौक का नाम दिया गया है।इस अवसर पर पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, मेयर विनीत धीर, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, चेयरमैन पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कार्पोरेशन मंगल सिंह बस्सी, सीनियर ‘आप’ नेता नितिन कोहली तथा दिनेश ढल्ल भी मौजूद थे।कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि संगीतक वाद्ययंत्रों की प्रतिमाएं जहां चौक के आकर्षण का केंद्र बनेंगी, वहीं देश की समृद्ध संगीतक विरासत को भी अभिव्यक्त करेंगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई विशेष मुहिम के तहत शहर भर के चौकों और चौराहों की सूरत बदल रही है। इससे पहले भी सुंदरीकरण और आधुनिक डिजाइनों के साथ शहर के कई चौकों को नई शक्ल प्रदान की गई है। भगत ने कहा कि जालंधर का यह चौक जहां अब नए रूप में नजर आएगा, वहीं देश की समृद्ध संगीतिक परंपरा का भी एहसास करवाएगा।कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर चौक की देखभाल-संबंधी स्थानीय अथॉरिटी को सहयोग देने के लिए निजी संस्थाओं के प्रयासों की भी सराहना की।इस अवसर पर तरनदीप सन्नी, संजीव भगत, दीपक शारदा आदि भी मौजूद थे।






