


जालंधर : पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की तरफ से थाना तीन प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल का तबादला कर दिया, जिसके चलते थाना तीन की कमान बटाला से सब इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह को सौंपी गई है, जो अपने काम में तेज माने जाते हैं। इसी के चलते थाना तीन को नए सब इंस्पेक्टर मिल गए है। थाना प्रभारी तीन जतिंदर सिंह ने आज पदभार संभाल लिया है। मौके पर थाना तीन मुलजिमों ने भी उनसे मुलाकात की इस बीच थाना तीन प्रभारी का पद संभालते ही जतिंदर सिंह ने मुलजिमों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं और उन्होंने इलाका में अपराध और नशे के खिलाफ सख्त आदेश जारी किए गए। थाना तीन प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने आज मुलाजिमों के साथ बैठक की। जिसमें नशीले पदार्थों और अपराध की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया। और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।






