जालंधर : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देशों पर त्योहारों के चलते मिलावट वाली मिठाईयों की जांच के लिए सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट नकोदर मेजर डा. इरविन कौर ने नकोदर में मिठाई की दुकानों की जांच की।सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट ने फूड सेफ्टी टीम के साथ मिठाई की दुकानों और उनको बनाने की यूनिटों की जांच की और फूड सेफ्टी टीम को सैंपल लेने के लिए कहा।डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि लोगों को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दुकानों की जांच चलती रहेगी और सैंपल लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों में यह विश्वास पैदा होगा कि वे सुरक्षित और साफ भोजन उत्पाद ले रहे है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएगे ताकि लोगों को साफ सुथरा खाने का सामान मिल सके। सारंगल ने स्वास्थ्य विभाग और फूड कमिश्न विभाग के अधिकारियों को मिठाइयां बनाने के लिए कच्चे पदार्थ और विशेषकर दूध की जांच करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य उत्पाद मिल सकें।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी के अधिकारी जाँच अभियान को और तेज करे ताकि लोगों को साफ सुथरा खाने का सामान मिल सके। उन्होंने कहा कि खाने वाले पदार्थों की गुणवता के लिए टीमों की जांच जारी रहेगी।इस अवसर पर फूड सेफ्टी टीम जिसका नेतृत्व डा. सुखविंदर सिंह, फूड सेफ्टी अधिकारी राशु महाजन कर रहे थे ने जांच के दौरान चालान काटे और कई सैंपल लिए।