

जालंधर : 19 नवम्बर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सम्बंधी तैयारियाँ शुरू कर दी गई है इस मौके पर जानकारी देते हुए नवल किशोर कंबोज ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्री सनातन धर्म सभा , माई हीरा गेट में प्रति रात्रि 7.30 से 10.30 बजे तक होगा आयोजन किया जा रहा है जिसमें भागवत भूषण भरत पांडे जी महाराज कथा से प्रचार करेंगे आप सभी समूह शहर वासियों में निवेदन है कि आप इस कथा में पहुंच कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल करे








