


जालंधर : जिला कमिश्नरेट के थाना तीन की पुलिस पार्टी टीम ने चाइना डोर के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत 5 चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए जानकारी देते हुए थाना तीन प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि स्पेशल नाकेबंदी की गई थी इसी दौरान नाकाबंदी पर शक्की व्यक्ति को रोक कर जब उस के बैग की तलाशी ली गई तो उस के पास से 5 गट्टू बरामद किए गए पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सर्वजीत सिंह सोढ़ी पुत्र जोगिंदर सिंह वासी सुल्तानपुर जिला कपूरथला के तौर पर हुई है






