


पंजाब में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग की जा रही है। मौसम को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को कई जगहों पर बारिश हो सकती है।वहीं, ठंड और कोहरे के कारण चंडीगढ़ में छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। बता दे कि चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि पंजाब सरकार भी जल्द ही ऐसा ही फैसला ले सकती है।






