


जालंधर : एडवोकेट संदीप कुमार को मिली ज़िम्मेदारी से सभी वकील खुश, सभी ने डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजिंदर बेरी का शुक्रिया अदा किया
हाल ही में, सीनियर कांग्रेस लीडर और एडवोकेट संदीप कुमार को लीगल सेल में जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था।
इससे पहले, वे बलदेव सिंह देव की चेयरमैनशिप में लीगल सेल में सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके थे। आने वाले दिनों में, कांग्रेस पार्टी संदीप कुमार को लीगल सेल में किसी और बेहतर पद पर एडजस्ट करने वाली है।






