जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): रामामंडी की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चाइना डोर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 281 चाइना के डोर के गट्टू बरामद किए हैं।जानकारी देते हुए
थाना प्रभारी अजायब सिंह औजला ने बताया कि उनकी टीम के एसआई सुखवंत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान उपकार नगर के पास मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना की अशोक कुमार अपने किराने की दुकान की आड़ में चाइना डोर को बेच रहा है। मौके पर एसआई सुखवंत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित तैयार कर उसके दुकान और गोदाम में रेड की तो उसके कब्जे से 281 गट्टू चाइना डोर के बरामद हुए।पकड़े गए आरोपी की पहचान अशोक कुमार गुप्ता निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।







