

जालंधर : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी की अगुवाई में वार्ड न 85 से हरदीप सिंह अपने सैंकड़ो साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस मोके पर कांग्रेस में शामिल हुए हरदीप सिंह ने कहा की जिस तरह विधायक हैनरी ने उत्तरी हल्के में चहुंमुखी विकास कार्य करवाए है और दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है उससे प्रभावित होकर वह अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी शामिल हो रहे है। उन्होंने पूर्व मंत्री हैनरी को यह यकीन दिलाया की वह अपने साथियों सहित आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को घर घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की सत्ता बनेंगी और विधायक जूनियर अवतार हैनरी तीसरी बार भी पवित्र विधानसभा में जनता की आवाज बनेंगे। कांग्रेस में शामिल हुए सभी नौजवानों का हैनरी ने स्वागत किया और कहा की नौजवान पीड़ी कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा आज का नौजवान जो नई सोच रखते हैं समाज को आगे लेकर जाने की इच्छाशक्ति रखते हैं और ईमानदारी से वह सबकुछ करने का जिससे समाज में बदलाव आए उन्हें उन्हें आगे आना चाहिए। हैनरी ने कहा की कांग्रेस की सत्ता के दौरान उत्तरी हल्के में जिस रफ़्तार से विकास कार्य हुए थे वह रफ़्तार अब आम आदमी की सत्ता के दौरान थम चुकी है क्यूंकि पंजाब में आम आदमी सरकार पूरी तरह विफल है और न ही इनके पास विकास कार्य हेतु योजनाएं है। वार्ड इंचार्ज अनमोल कालिया ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी युवाओं का धन्यवाद किया और कहा की इन युवाओं के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को बल मिलेगा। इस मोके पर शामिल हुए काका सहोता,शेरा,नाहर,दीप सहोता,लक्की मेहरा, बलजिंदर सहोता, रोहित नाहर,कमल मेहरा, राजबीर सहोता,तीरथ,तजिंदर सिंह,गब्बर, समीर सहोता,सोनू,शुबदीप,गुरदीप,नवाब बोब्बी,दीपक,अजय कुमार,मंगा उनके साथ कांग्रेसी नेता चरंजीव बहल,कैप्टन अमरजीत सिंह,तरसेम दत्र, बलजिंदर बिल्लू,टोनी सेठी,गौरव भंडारी,राजीव शर्मा,प्रदीप शर्मा टोनी,जसबीर सिंह जस्सी,अमूल्य यादव,मनवीर सिंह,रोशन,बग्गा, पवन मैनी,पंकज आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

