

जालंधर : जिला शहरी कांग्रेस कमेटी वाइस प्रेसिडेंट वार्ड नंबर 81 से गुलशन सोढ़ी ने बताया कि पंजाब आज गहरे संकट के दौर से गुजर रहा है। जिस बदलाव और सुशासन के वादों के साथ वर्तमान सरकार सत्ता में आई थी, वही सरकार आज हर मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। आप को बात दे की महानगर में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है, नशा फिर से युवाओं के शरीक अंगों में जहर बनकर दौड़ रहा है और बेरोजगारी ने नौजवानों के सपनों को पूरी तरह से कुचल दिया है। गुलशन सोढ़ी ने कहा कि आज पंजाब का हर व्यक्ति खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। रोजगार देने के वादे केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि पढ़ा-लिखा नौजवान अपने जन्मस्थान छोड़ने को मजबूर है। मौजूदा सरकार युवाओं को दिशा देने के बजाय सोशल मीडिया प्रचार और खोखले बयानों में उलझी हुई है। किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और आम जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा पर भी मौजूदा सरकार के दावों की पूरी पोल रोजाना सामने आ रही है, लेकिन जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। गुलशन सोढ़ी ने बताया कि आप को बात बहुत जल्द पंजाब में कांग्रेस राज्य के युवाओं, किसानों और मेहनतकश वर्ग की आवाज बनकर सड़कों से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पंजाब को तरक्की, भाईचारे और मजबूती की राह दिखाई है और एक बार फिर कांग्रेस ही सत्ता में आएगी।

