वरिष्ठ पत्रकार जसविंदर सिंह आजाद DMA के चीफ एडवाइजर व मोहित सेखड़ी सेक्रेटरी नियुक्त, प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा ने अनुभव व जोश को दिया सम्मान

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा  ) : डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा ने पंजाब न्यूज़ चैनल न्यूज पोर्टल के चीफ एडिटर सरदार जसविंदर सिंह आजाद को DMA के चीफ एडवाइजर व मोहित सेखड़ी को सेक्रेटरी की अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र, आइ.डी. कार्ड और व्हीकल स्टिकर दिए।इस अवसर पर चेयरमैन प्रदीप वर्मा और प्रधान अमन बग्गा ने बताया कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों के हकों के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है और हमेशा ही कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों का साथ देती है। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसी बातें सामने आती हैं कि सरकारी विभागों के अहंकारी व भृष्ट अधिकारी और समाज में कुछ असमाजिक तत्व पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जो कि बिल्कुल बर्दाश्त करने योग्य नही है। ऐसे लोगो को हम मुँह तोड़ जवाब देते आए हैं और आगे भी जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ धक्केशाही ना हमने कभी बर्दाश्त की है व ना ही हम कभी बर्दाश्त करेंगे।वही इस मौके जनरल सेक्रेटरी वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह बुलंद ने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रही है। हमारे साथ सिर्फ पंजाब के ही नहीं बल्कि अब अन्य राज्यों के पत्रकार भी जुड़ रहे हैं। जल्द ही डिजीटल मीडिया एसोसिएशन एक राष्ट्रीय स्तर की एसोसिएशन बनकर उभरेगी। उन्होने ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर DMA संस्था हमेशा ही डटकर कार्य करती रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर किसी पत्रकार को कोई समस्या आएगी तो हम सभी उक्त पत्रकार के हक में मैदान में चट्टान की तरह डट कर खड़े होंगे।इस अवसर पर नवनियुक्त चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद ने कहा कि डीएमए एक परिवार है जब भी हमारे किसी भी सदस्य पर कोई मुसीबत आती है हम उस समस्या का मिलकर मुकाबला करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान के लिए हम किसी भी आसुरी शक्ति से लोहा लेने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा व मान सम्मान हमारी हमेशा प्राथमिता रही है। इस मौके जसविंदर सिंह आजाद ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें दोबारा इस सम्मानीय संस्था का चीफ एडवाइजर नियुक्त किया है।इस मौके बोलते हुए नवनियुक्त सेक्रेटरी मोहित सेखड़ी ने कहा कि सोशल मीडिया के पत्रकारों को सधारंत: लोग पत्रकार नहीं समझते हैं व उनको फील्ड में काम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने हम जैसे सभी पत्रकारों की बांह पकड़कर हमें सम्मान के साथ पत्रकारिता करने का अनुभव कराया है। मैं डिस्टल मीडिया एसोसिएशन का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा वह मुझे सेवा का मौका दिया है।इस मौके वरिष्ठ पत्रकार अजीत सिंह बुलंद, जसविंदर सिंह आज़ाद, सुमेश शर्मा, अमरप्रीत सिंह, संदीप वर्मा, धरमिंदर सोंधी, मोहित सेखड़ी, पवन कुमार, दलवीर कलोईया व अमरजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page