


पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी व शिरोमणी अकाली दल के जिला शहरी प्रधान इकबाल सिंह ढींढसा को साथ लेकर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी की वायरल वीडियो मामले में मंगलवार को पंजाब प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहां कि आप सरकार सिख पंथ को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा जो पिछले दिनों गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी हुए थे। उनकी पड़ताल के लिए सिट बनाई गई। उस सीट में जो लोग है, जो पिछले लंबे समय से सरकार की झोली में पड़े हुए थे और वह समझते इस तरह के लोगों से इंसाफ की उम्मीद नहीं की जा सकती क्योंकि जब पहले स्वरूप चोरी हुए थे। जब शिरोमणि कमेटी को पता चला था। उन्होंने पहले ही एक कमेटी बना दी थी और उन्होंने ने ही साबित किया था कि 328 स्वरूप जो मिल नहीं रहे या उनके खातों में पैसे जमा नहीं हुए। बार बार उस मसले उछालना वह समझते हैं कि पंजाब के इन मसले पर लोगों ने आप सरकार वोट डाली थी, जिन पर सरकार खरा नहीं उतरी। इसी चलते आप लोगों के मन को दूसरी ओर ले जाने के लिए खासकर धार्मिक की ओर करने की ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार अपना काम करे लेकिन किसी के धर्म में दखल देना वह किसी तरह से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल ने बीते दो दिन पहले मेमोरेंडम डिप्टी कमिश्नर जलंधर को दिया था कि आम आदमी पार्टी की पूर्व सीएम आतिशी, जिसमें गुरु साहिब के बारे में अपशब्द बोले उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।






