


जालंधर : रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (RPO) यशपाल ने आम लोगों को बताया कि एमिनेंट मॉल, गुरु नानक मिशन चौक, लाजपत नगर, जालंधर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) को शिफ्ट किया जा रहा है और इसे जीटी रोड, परागपुर, जालंधर में मौजूद सैफरन टावर में मौजूदा पीएसके के साथ मिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कदम भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) ने पासपोर्ट सेवाओं को आसान बनाने के लिए उठाया है।आईपीओ ने सलाह दी कि जिन सभी आवेदकों ने 14 जनवरी, 2026 को या उसके बाद पीएसके एमिनेंट मॉल में पासपोर्ट अपॉइंटमेंट बुक किए है, वह अपनी तय तारीख और समय पर पीएसके सैफरन टावर पहुंचें। जिन आवेदकों की फाइलें एमिनेंट मॉल में होल्ड पर है, उन्हें भी परेशानी से बचने के लिए सैफरन टावर पीएसके में अपने पेंडिंग डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा गया है।






