जालन्धर : त्रिशूल महादेव मंदिर साउथ इंडियन वेलफेयर सोसायटी अजीत नगर संतोषी नगर की तरफ से श्री शिव पुत्र कार्तिक महोत्सव के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र देने के लिए सोसाइटी मेंबर पहुंचे रुद्र सेना सगठन के कार्यालय । चेयरमैन दयाल वर्मा उपचेयरमैन मोहित शर्मा , करण गंगोत्रा, संदीप वर्मा ,आजाद पंडित , हिमांशु राजपाल , राहुल कैंडियन माजूद थे । मोहित शर्मा ने कहा की साउथ इंडियन का यह मुख्य त्योहार है इसमें श्रद्धा और विश्वास की मिसाल बने श्रद्धालु अपने शरीर द्वारा हठ योग कर भगवान को रिझाते हैं और अपना अनुष्ठान पूरा करते हैं यात्रा देख रोगड़े खड़े हो जाते हैं देखने वालों के मुंह से यही शब्द निकलते हैं धन्य है प्रभु तेरी माया , हर साल की तरह रुद्रसेना संगठन त्रिशूल महादेव मंदिर सोसाइटी के साथ सेवा और साथ देंगे







