


जालंधर : अग्रवाल वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन एवं वार्ड नंबर 80 के पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने श्री गुरु रविदास महाराज जी की 649वीं जयंती के अवसर पर उनके नाम से जुड़े चौक के सौंदर्यीकरण को शहरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक सौगात बताया है। उन्होंने इस कार्य पर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सौंदर्यीकरण न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान है, बल्कि पूरे जालंधर महानगर एवं क्षेत्र के गौरव को भी बढ़ाता है।उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर किया गया यह सौंदर्यीकरण कार्य श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और सकारात्मक वातावरण प्रदान करेगा। इससे क्षेत्र की पहचान और आकर्षण तो बढ़ेगा ही, साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी श्री गुरु रविदास महाराज जी के आदर्शों से प्रेरणा मिलेगी।पार्षद अश्वनी अग्रवाल ने कहा कि चौक के सौंदर्यीकरण में साफ-सफाई, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, आकर्षक डिज़ाइन और सुव्यवस्थित ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सम्मानपूर्वक संरक्षित करने को प्राथमिकता दी जा रही है अग्रवाल ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी का जीवन और संदेश समानता, भाईचारे और मानवता पर आधारित है। ऐसे महान गुरु जी के नाम से जुड़े चौक का सौंदर्यीकरण समाज को उनके विचारों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं और हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समरस, समतामूलक और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।

