जालन्धर ( एस के वर्मा ): हल्का उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत वार्ड न 4 के रेरू गांव की सड़क का शुभारम्भ क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने किया। इस मोके पर इलाका निवासियों द्वारा विधायक हैनरी का फूलों की मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत किया गया। विधायक हैनरी ने इलाका निवासियों का आभार व्यक्त किया और अपने संबोदन में कहा की इस सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होने से जनता की लंबित मांग पूरी हो गई है उन्होंने बताया की कांग्रेस सरकार ने अपनी सत्ता के दौरान जिन जिन विकास कार्यो पर मोहर लगाई थी आज उत्तरी क्षेत्र में वही विकास कार्यो का काम चल रहा है।हैनरी ने कहा की हमारी सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उत्तरी क्षेत्र के हर कोने में जो भी नई सड़के, पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल,और एलईडी लगाई गई हैं वह सब कांग्रेस सरकार की देन है।विधायक ने पंजाब सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बड़े बड़े दावे कर सत्ता प्राप्त करने वाले आम आदमी सरकार के पास विकास के लिए कोई भी योजना ही नहीं है और आज पंजाब की मौजूदा हालात देख वर्तमान सरकार से परेशान जनता कांग्रेस के राज को याद कर रही है।इस अफसर पर कांग्रेसी नेता विजय भाटिया, बिक्रम सिंह खेहरा,चमकौर विर्क,टोनी विर्क लम्बरदार,कर्नेलसिंह,करमजीत सिंह,सुरजीत सिंह बरनाला,परमजीत सिंह सैनी,परबजोत सिंह बाजवा,सतनाम सिंह,मोंटी शर्मा,हैप्पी वालिया,तरसेम,जोगिंदर सिंह,पप्पू प्रधान,सोमनाथ,अरविन्द,तुषार शर्मा,नीना,बेबी,जसवंत,शिप्पा आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।







