


जलंधर : जिला शहरी कांग्रेस कमेटी वाइस प्रेजिडेंट नॉर्थ हल्का इंचार्ज वार्ड 81 गुलशन सोढ़ी ने श्री गुरु रविदास जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं। उनके विचार समानता, भाईचारे और मानवता के मूल्यों को मजबूत करते हैं।सोढ़ी ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज ने अपने जीवन के माध्यम से सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज बुलंद की और एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहां हर व्यक्ति को सम्मान और समान अधिकार मिले। उन्होंने जाति-पाति, ऊंच नीच और भेदभाव से ऊपर उठकर प्रेम, करुणा और आपसी सौहार्द का संदेश दिया, जो आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है। श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं और हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलकर एक समरस, समतामूलक और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि वे श्री गुरु रविदास जी महाराज के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और भाईचारे व सद्भाव को मजबूत करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जयंती हमें आत्मचिंतन का अवसर देती है और समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करती है

