जालंधर ( एस के वर्मा ): बर्ल्टन पार्क में पटाखों के बूथ अलॉट होने से पहले शहर की तंग गलियों में अवैध रूप से पटाखे बिकने शुरू हो गए हैं।रेलवे रोड, किशपुरा, किला मुहल्ला, खिंगरा गेट, अटारी बाजार, भगत सिंह चौक,कबीर नगर,अमन नगर, रास्ता मुहल्ला, दोआबा चौक, सोढल रोड, काली माता मंदिर रोड, कोट पक्षियां, की तंग गलियों में इन पटाखों को बेचा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन पटाखों को स्टोर भी तंग गलियों में किया गया है और जहां इन पटाखों को स्टोर किया गया है वहां अग्निशमन यंत्रों का सही प्रबंध भी नहीं किया गया और इसी कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। पटाखों की अवैध बिक्री के बारे में एसीपी नार्थ दमनदीपसिंह ने कहा कि पटाखों की अवैध बिक्री बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी और हर हाल में इस पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों का पालन करवाना हमारी ड्यूटी है और नॉर्थ एरिया में इस उल्लंघन को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि ग्रीन दीवाली मनाएं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी प्रताप बाग के पास भारी मात्रा में गोदाम में स्टोर किया गया अवैध पटाखा बरामद किया गया था। दरअसल प्रशासन की तरफ से आज शाम 5 बजे तक पटाखा विक्रय लाइसेंस के लिए आवेदन लिए जाएंगे और 12 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे स्थानीय रैड क्रॉस भवन में ड्रा निकाला जाएगा।