जालंधर ( एस के वर्मा ): थाना नं: 3 के एसएचओ कमलजीत और अड्डा टांडा रोड एसोसिएशन के प्रधान दीपक जोशी के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान दीपक जोशी, पूर्व पार्षद अश्वनी भंडारी और मिंटा कोछड़ सहित दुकानदारों ने एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद आज दुकानदार पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के पास इस मुद्दे को लेकर पहुंचे। उन्होंने एसएचओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ उन्हें सस्पेंड करने की मांग की है।प्रेस में जानकारी देते हुए मिंटा कोछड़ ने बताया कि पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने इस मामले जांच डीसीपी जसकिरणजीत तेजा को भेज दी है। उन्होंने कहा 2 दिनों में मामले की पूरी जांच के सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने डीसीपी जसकिरणजीत तेजा को जांच सौंप दी गई है। उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोनों के बीच हुए मामले को सुलझा लिया जाएगा।







