जालन्धर ( एस के वर्मा ): विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की ओर से पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत कल सुबह साढ़े 10 बजे स्थानीय जीटी रोड पर स्तिथ होटल मैरिटोन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आ रहे हैं आप को बता दें कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर यह प्रेस वार्ता होने जा रही है जिसमें कुछ खास शहर के राजनीतिक लोग शामिल किये जाएंगे जोकि उक्त चुनावों के मद्देनजर खासी अहम हैं। अन्यथा जोइनिंग दिल्ली में भी करवाईं जा सकती थीं। फरवरी अंत तक कुछ अन्य प्रदेशों के विधानसभा चुनावों संग उपचुनाव की घोषणा चुनाव कमीशन कर सकता है।
सूत्रों मिली जानकारी से पता चला है कि जालंधर में रहने वाले रिटायर हुए पूर्व डीसीपी सहित मॉडल टाउन इलाके के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व वेस्ट हल्के से सिख नेता की शामिल होने की चर्चा है। कांग्रेस से उपचुनाव के लिए टिकट हेतु जहां दिवंगत सांसद चौधरी की धर्मपत्नी के अतिरिक्त पूर्व सीएम चरनजीत सिंह चन्नी व सुशील रिंकू का नाम टॉप पर है वहीं आप की ओर से मौजूदा 2 विधायकों से लेकर कुछ लोगों के नाम आगे आ रहे हैं। इसी के साथ शिरोमणि अकाली दल – बसपा गठजोड़ की ओर खुद मायावती भी चुनाव लड़ती दिखाई दे सकती है। अगर वह न आईं तो शायद पवन टीनू या चंदन ग्रेवाल में से कोई एक उम्मीदवार हो सकता है। वही भाजपा राष्ट्रीय एस सी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला या अविनाश चंद्र आदि के नामों को पर भी चर्चा चल रही है