जालंधर : माईं हीरा गेट दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आप को बता दें कि आग खन्ना बिक डिपो में लगी है। मंगलवार सुबह रामा बुक डिपो और खन्ना बुक डिपो की दुकान के बीच दीवार में आग लग गई। वहीं इस मामले के दौरान 2 दुकानदारों में झड़प हो गई। जहां पर दोनों दुकानदारों में काफी बहसबाजी और झगड़ा हुआ। इसके बाद दमकल विभाग की तरफ से आग बुझा दी गई थी। लेकिन इसके बाद आग लगने से इकट्ठे हुए मलबे की सफाई के लिए दोनों दुकानदारों में बहस होने शुरू हो गई। जानकारी देते हुए रामा बुक डिपो के मालिक ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान पर आग लगी है। मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान रामा बुक डिपो के मालिक संचित कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के बाज जब उसने दुकान के बाहर सफाई करवानी चाहिए तो खन्ना बुक डिपो के बेटे ने आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। वही इसी मामले में खन्ना बुक डिपो के मालिक एडवोकेट भारत भूषण खन्ना ने बताया कि उनकी रामा बुक डिपो वालों से पुरानी रंजिश चल रही है। जिस के चलते झगड़ा भी हुआ था। इसकी शिकायत थाना न:3 में दी गई थी। पीड़ित के आरोप है कि संचित कुमार दुकानदार ने उस दौरान उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश भी की थी। पीड़ित ने दुकानदार संचित को चोरी का आरोप भी लगाया। इस दौरान भारत भूषण ने मौजूदा प्रधान पर दूसरी पार्टी को शह देने के आरोप लगाए है।पीड़ित ने कहाकि आज भी जो दुकान में आग लगी है। उन्हें शक है कि वह आग रामा बुक डिपो के दुकानदार ने ही लगाई है। भारत भूषण खन्ना ने आरोप लगाया कि मंगलवार को भी रामा बुक डिपो के मालिक संचित कुमार ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की है। उन्हें कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस को दोबारा देने जा रहे है।