जालंधर : महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों के थमने का नाम ही नही ले रही थाना न: 3 के अंतर्गत पड़ते हुए इकहरी पुली से चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां करियाना की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान लोगों ने मौके पर एक चोर को काबू कर लिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। आप को बता दें कि दुकान किसी काम से दुकान के कुछ दूरी पर गया हुआ था। इस दौरान 2 चोर दुकान में घुसे और गल्ले से 60 हजार रुपए चुरा लिए। जानकारी देते हुए पीड़ित दीपक ने बताया कि वह रात 8 बजे दूध लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसकी दुकान पर उसके दादा बैठे हुए थे। जिसके बाद वह सामने दुकान के पास से पानी लेने के लिए चले। इस दौरान दुकान खाली देखकर 2 चोर आए और गल्ले से 60 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद देर रात उन्होंने एक चोर को काबू कर लिया था। जिसके अपने साथी व दूसरे चोर के बारे बताया। दीपक ने बताया कि दूसरा चोर काजी मंडी में स्थित रामलीला के प्रोग्राम में रावण का रोल निभाने वाले राजेश का भांजा है। दीपक ने कहाकि जब वह उनके पास देर रात को गए तो उन्होंने कहाकि वह ई-रिक्शा को गिरवी रखकर 2 माह तक पैसे दे देंगे। पीड़ित का आरोप है कि आज सुबह जब उनके भांजे को काबू किया गया तो उसकी जेब से 9600 बरामद हुए। दुकानदार का कहना है कि अब बाकी के पैसों को लेकर उक्त चोर के मामा और परिजन देने से मना कर रहे है और ना ही वह ई- रिक्शा बेचकर पैसे लौटाने की बात कर रह है। इस मामले को लेकर उन्होंने दोनों आरोपियों को थाना न:3 की पुलिस को सौप दिया है।
जालंधर : इकहरी पुली दुकान से चोरी की वारदात अंजाम देने वाला आरोपी काबू
previous post