आर्मी अग्निवीर एवं अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु मुफ्त क्लास शुरू

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर : पंजाब सरकार ने आर्मी अग्निवीर और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए सी-पाईट कैंप थेह कांजला कपूरथला में मुफ्त ट्रेनिंग शुरू की गई है। जानकारी देते हुए सी-पाईट कैंप कपूरथला के अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और तरनतारन से संबंधित आर्मी अग्निवीर में भर्ती के इच्छुक युवा पाईट कैंप थेह कंजाला में मुफ्त तैयारी का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन 08 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक होगा।उन्होंने आगे बताया कि अर्धसैनिक बलों (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी में एआर और एसएससी) के पदों पर भर्ती की तैयारी के लिए सी-पाईट कैंप थेह कांजला में मुफ्त कक्षाएं भी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कैंप में आकर लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते है।उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए युवा आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, दसवीं या बारहवीं कक्षा का सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट की फोटोकापी और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कैंप में पहुंच सकते है।उन्होंने यह भी बताया है कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के लिए रिहायश और खाने का प्रबंध पंजाब सरकार द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए 83601-63527 और 99143-69376 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से सी-पाइट कैंप थेह कांजला में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित मुफ्त प्रशिक्षण कक्षाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786