जालन्धर ( एस के वर्मा ): विशाल गणपति उत्सव गणपति मूर्ति स्थापना रस्ता मुहल्ला में 31 तारीख को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रही है इस मौके पर जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता विकास तलवाड़ ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी 9 वा विशाल गणपति उत्सव गणपति मूर्ति स्थापना मनाया जा रहा है जिस में शहर की महशुश पार्टियां रहमत बाली,जोनी शर्मा,सुमित शर्मा,लाडली दास,मुकेश एंड पार्टी गणपति उत्सव भेटे गाकर गुणगान करगे जिस में मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब के पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, नार्थ हल्का के विधायक जूनियर अवतार हेनरी, सेंट्रल हल्का के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करगे विकास तलवाड़ ने बताया कि गणेश उत्सव का त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है। 10 दिन तक चलने वाला ये उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस दौरान घरों और बड़े-बड़े पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी।इन दिनों भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं। जिस में सुंदर लाईट एंड साउंड की तरफ से पूरे इलाके को लाईट से सजावट की जाएगी व 6 तारीख को व्यास नदी में सुबह 11 बजे गणपति महाराज जी की मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा इस मौक पर सुमित अरोड़ा,अभी चोपड़ा, रवि,जतिन कनोजिया, भगत चौहान,करण खुलर,प्रिंस मलहोत्रा, अनमोल,राम सरूप,राहुल,रजनी तलवाड़ व अन्य सदस्य मजूद रहे ।