जालन्धर (एस के वर्मा ): पंजाब स्कूल जोनल बास्केटबॉल और वॉलीबाल टूर्नामेंट 2022 का आयोजन संस्कृति केएमवी स्कूल द्वारा किया गया।इस टूर्नामेंट में पंजाब के कई शिक्षक संस्थाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। हैनरी ने समूह खिलाड़ियों से मुलाकात की और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और खुशहाल व तंदरुस्त जीवन और मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है दिन प्रतिदिन जिस तरह से नोजवानो की संख्या बढ़ रही उसके लिए खेल के लिए मैदान अनिवार्य है। विधायक ने कहा की स्कूली स्तर पर खेलकूद गतिविधियों के लिए मैदान होना जरूरी है पर वास्तविकता यह है कि बहुत से निजी स्कूल बिना मैदान के हैं। इन स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों का आयोजन कैसे होता होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तो खेलकूद गतिविधियों के लिए मैदान हैं पर शहरी क्षेत्रों में जहां कंक्रीट का जंगल बढ़ता जा रहा है, वहां पर मैदान सिकुड़ रहे हैं। हैनरी ने कहा प्रदेश के बड़े शहरों में जिन मैदानों में पहले खेलकूद गतिविधियां, बड़े-बड़े आयोजन व सभाएं होती थी, वे कितने सिकुड़े हैं इस पर विचार करने की जरूरत है और हालत यह है कि बच्चों के खेलने के लिए मैदान ही नहीं बचे हैं। विधायक ने कहा अगर नौजवान की रूचि खेल में होगी तो वह नशे के सेवन से दूर रहेगा इसलिए उनका मुख्य लक्ष्य है की क्षेत्र में और भी ऐसे खेल मैदान बनाए जाए, ताकि जमीनी स्तर पर नए खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।केएमवी संस्कृति स्कूल के प्रिंसिपल रचना मोंगा सहित अन्य आयोजकों ने विधायक हैनरी को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया। इस मोके पर जोनल प्रेजिडेंट राजिंदर पाल सिंह भाटिया,सतविंदर कोर,प्रदीप सिंह,रमित दत्ता,अनुज कुमार,प्रवीण कुमार आदि उपस्तिथ थे।