जालंधर : श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी कल किला मोहल्ला के भव्य प्रांगण मे बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है इस मौक पर समुचि टीम के सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा की मोनू पूरी की अध्यक्षता में हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देशभर के कलाकारों की तरफ से सुन्दर झांकियां, नृत्य,शिव तांडव व दो सुन्दर तालाब से झांकियां का दृश्य देखने योगय होगा जिला प्रशासन की तरफ से किला मोहल्ला में आयोजित समारोह को लेकर जिला पुलिस के उच्च अधिकारी गगनदीप सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे इस अवसर पर जिला पुलिस के उच्च अधिकारी ने श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी किला मोहल्ला सभी सदस्यों को भरोसा दिया कि वह पूरी तरह से सुरक्षा प्रबंध करेंगे
जिसमे शहर के सभी राजनीती पार्टियों के लोग भी शामिल होंगे इस मौके शुभ अवसर पर सभी शहर वासियो को अपील की 6 सितंबर को किला मोहल्ला मे मनाए जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी में भाग ले प्रभु श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त करें इस अवसर पर प्रधान मोनू पूरी, जॉइंट सेक्टरी अरविन्द अग्रवाल, केशीयर राजन सौभती, सदस्य राजा वर्मा, विकास विज, आशु सूरी, निखिल, नवीन, विनोद कपूर, अंकुर अग्रवाल, लव महाजन, दीपक अरोड़ा व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे







