जालंधर : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने डिप्टी कमिश्नर जालंधर को सिविल सर्जन कार्यालय को जल्द से जल्द मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के हॉस्टल के शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। जानकारी देते हुए अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के गवाही वाली पंजाब सरकार राज्य में उन्नत शहर सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है जिसके तहत स्थानीय सिविल सर्जन कार्यालय वाली जगह पर एक क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्रिटिकल यूनिट में मरीज के लिए 300 बेड की व्यवस्था होगी जहां उन्हें अत्याधुनिक सेहत सुविधा प्राप्त होगी। इसके निर्माण के साथ ही दोआबा के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। इस यूनिट के निर्माण के लिए यहां से सिविल सर्जन कार्यालय को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत है। सिविल सर्जन कार्यालय का कामकाज चलता रहे और क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण में कोई दिक्कत भी ना आए इसलिए प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन की तरफ से इस करले को मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के हॉस्टल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है जिस पर सिविल सर्जन की कार्यालय से भी सहमति व्यक्त की गई है।डीसी जालंधर को लिखे पत्र में चेयरमैन ने कहा है कि सिविल सर्जन कार्यालय वाली जगह पर सरकार की तरफ से क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है इसलिए इस कार्यालय को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जालंधर सिविल सर्जन की तरफ से उनके समक्ष कार्यालय को मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के हॉस्टल में शिफ्ट करने पर सहमति जताई गई है इसलिए इस कार्यालय को जल्दी ही उक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाए ताकि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए और सिविल सर्जन दफ्तर का कामकाज भी आराम से चलता रहे।







