

जालंधर : हर साल की तरह इस बार भी गुरु नानक मार्किट लम्मा चौंक जालंधर में धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लंगर लगाया गया इस मौक पर मार्किट कमेटी से सुरिंद्र सिंह कैरों ने बताया कि आज लोगों को समानता,शांति और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित सद्भावपूर्ण और बराबरी वाले समाज की सृजन के लिए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने और उन पर अमल करने की अपील की।आप को बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के संदेश की शाश्वत प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब जी की विश्वव्यापी भाईचारा, महिला सशक्तिकरण, दया, भाईचारा सद्भावना और पर्यावरण संभाल की शिक्षाएं मानवता के लिए चांदनी मीनार है। इस मौके पर आप नेता , समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि समय की जरूरत है कि आपसी सम्मान को प्रोत्साहित करके और समाज को बांटने वाली सामाजिक बुराइयों को खत्म करके गुरु जी के आदर्शों की पालना की जाए। उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर हम शांति, समानता और एकता पर आधारित विश्व का निर्माण कर सकते है।इस मौके पर यश पाल सफरी, दलजीत सिंह, सुखविंद्र सिंह सोनू, हिमांशु भल्ला, दिलप्रीत, संदीप महेन्दरू, संजीव मल्होत्रा, अनुप वर्मा, पप्पू, टोनी, हनी, काला कमानिया वाला, बलविंद्र सोढी, अतुल, जोगिंद्र पाल, साहिल, हैप्पी, गुप्ता जी, मोहरा, विक्की मल्होत्रा, किशन लाल मल्होत्रा, बिट्टू, सिमरन तथा अन्य ने गुरु के सेवादार उपस्थित रहे
