









जालंधर : दिल्ली चुनाव में जहां सभी भाजपा नेताओं ने खुशी मनाई और जालंधर भाजपा कार्यालय में भी सभी कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई, वहीं इसी बीच जालंधर सेंट्रल मंडल नंबर 5 में महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष इंजी.चंदन रखेजा ने मुनीष नड्डा जी के निवास पर सभी मंडल के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और इलाके में लड्डू बांटे। चंदन रखेजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और दिल्ली की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि 10 साल से भी ज्यादा समय से झूठ बोलते केजरीवाल और आप-दा को हटाकर विकास के मॉडल और भाजपा को प्राथमिकता देने पर दिल्ली की जन्ता का आभार व्यक्त किया।चंदन ने आतिशी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने असत्य पर सत्य की जीत का प्रमाण उन्हें दे दिया है। आपको बता दें कि चंदन का यह तंज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उस बयान पर आया जो उन्होंने वोटिंग के दिन दिया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की थी कि वे आज सत्य और असत्य की लड़ाई में सत्य का साथ दें।साथ ही रखेजा ने कहा कि जन्ता ने केजरीवाल की अंतिम इच्छा भी पूरी करते हुए लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है क्योंकि उन्होने भी अपील करी थी कि अगर जनता उन्हें इमानदार नहीं मानते तो वोट नही करें जिस पर जनता का फैसला अब सामने आ गया है।चंदन ने आक्रामक रुख दिखाते हुए आने वाले समय में पंजाब से भी आप-दा को हटाने और खुशहाली लाने की अपील भी की और पंजाब में भी विकास के मॉडल को आगे बढ़ाने के लिए जनता से निवेदन किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष और महामंत्री ईंजी.चंदन रखेजा, मुनीश नड्डा,पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विक्रम शर्मा, महासचिव गुरमीत सिंह,सीनीयर नेता जरनैल सिंह डिपला, गुरविंदर सिंह मुलतानी, गुरविंदर प्रिंस, मंजीत सिंह, राजिंदर राणा,रमेश वर्मा, जे.एस चोपड़ा, सुधीर पुष्करना, राजविंदर घुम्मण, समीर शर्मा,गुरविंदर प्रिंस,यादविंदर सिंह और भारी मात्रा में इलाका निवासियों नें नाचकर और लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई।