“सुदामा” के रूप में जालंधर में आप के बीच आया हूं और आप सभी जालंधर की जनता ‘भगवान कृष्ण’ की तरह आप मेरी देख भाल करना : चन्नी

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
जालंधर : लोकसभा चुनावों को 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कमर कस ली है। इसी के चलते आज कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नेताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। जहां कांग्रेस भवन में चन्नी के पहुंचने पर नार्थ से कांग्रेस विधायक अवतार जूनियर हैनरी (बावा) और कैंट हलके से विधायक परगट सिंह, देहात से विधायक लाडी शेरोवालियां और सेंट्रल से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, जिला शहरी महिला कांग्रेस प्रधान कंचन ठाकुर ने स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस भवन के बाहर जमकर पटाखे चलाए गए आप को बता दें कि चन्नी के कांग्रेस भवन पहुंचने पर भारी मात्रा में कार्यकर्ता पहुंचे। इस मौके पर उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के घोषणा पत्र में संवैधानिक न्याय का पन्ना भी जोड़ा गया है. पांच न्याय में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित हैं.गांरटी के इस सीजन में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी, 300 से ज्यादा वादे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र के 21वें पन्ने से असली खबर शुरू होती है, जहां नाम आता है संवैधानिक न्याय. जहां संविधान की प्रस्तावना के रूप को सामने रखकर कांग्रेस संसद, चुनाव आयोग, जांच एजेंसी, अदालत, मीडिया, चुनावी लोकतंत्र समेत हर उस जगह बदलाव के साथ न्याय की बात कह रही है जालंधर-पूर्व सीएम मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि वह ‘सुदामा’ के रूप में जालंधर आए हैं और उन्होंने दोआबा क्षेत्र के लोगों से ‘भगवान कृष्ण’ की तरह आप मेरी देखभाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह यहां ईश्वर का आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि उन्हें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की शक्ति मिल सके।
Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786