

जालंधर : लोकसभा चुनावों को 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कमर कस ली है। इसी के चलते आज कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी नेताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। जहां कांग्रेस भवन में चन्नी के पहुंचने पर नार्थ से कांग्रेस विधायक अवतार जूनियर हैनरी (बावा) और कैंट हलके से विधायक परगट सिंह, देहात से विधायक लाडी शेरोवालियां और सेंट्रल से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, जिला शहरी महिला कांग्रेस प्रधान कंचन ठाकुर ने स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस भवन के बाहर जमकर पटाखे चलाए गए आप को बता दें कि चन्नी के कांग्रेस भवन पहुंचने पर भारी मात्रा में कार्यकर्ता पहुंचे। इस मौके पर उम्मीदवार पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के घोषणा पत्र में संवैधानिक न्याय का पन्ना भी जोड़ा गया है. पांच न्याय में हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित हैं.गांरटी के इस सीजन में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 न्याय, 25 गारंटी, 300 से ज्यादा वादे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र के 21वें पन्ने से असली खबर शुरू होती है, जहां नाम आता है संवैधानिक न्याय. जहां संविधान की प्रस्तावना के रूप को सामने रखकर कांग्रेस संसद, चुनाव आयोग, जांच एजेंसी, अदालत, मीडिया, चुनावी लोकतंत्र समेत हर उस जगह बदलाव के साथ न्याय की बात कह रही है जालंधर-पूर्व सीएम मीडिया से बात करते हुए चन्नी ने कहा कि वह ‘सुदामा’ के रूप में जालंधर आए हैं और उन्होंने दोआबा क्षेत्र के लोगों से ‘भगवान कृष्ण’ की तरह आप मेरी देखभाल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह यहां ईश्वर का आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि उन्हें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की शक्ति मिल सके।
You Might Be Interested In
- ग्रहों का राशि परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाएं तथा बढ़ेगा सरकारों पर संकट : आचार्य आशु मल्होत्रा
- शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव की वोटर सूचियों की तैयारी संबंधी समय सारिणी में बदलाव
- कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 13 किलो हेरोइन, अवैध हथियार और लग्ज़री गाड़ियाँ बरामद, दो आरोपी किया गिरफ्तार
- भगवान गणेश को सभी दुखों का हर्ता, संकट दूर करने वाला, सदबुद्धि देने वाला माना जाता है : अवतार हैनरी
- युद्ध नशे के विरुद्ध’: सैमिनार के दौरान ए.सी.पी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया प्रोत्साहित
- पंजाब सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कर रही है ठोस प्रयास : डिप्टी कमिश्नर
