

जालंधर : जिला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान जिलावासियों और विशेषकर युवाओं को अपने मताधिकार प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए जिलावासियों को मताधिकार का सही प्रयोग करने के लिए जागरूक करने के प्रयासों अधीन जिला प्रशासन द्वारा ‘लोकतंत्र का त्योहार’ 19 अप्रैल 2024 को रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए जा रहे है।इन मुकाबलों में साईज, 18″X22″ आकार का एक डिजिटल पोस्टर या भौतिक पोस्टर की एक एच.डी. फोटो बनाकर फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद डी सी जालंधर (फेसबुक) या डीसी. जालंधर (इंस्टाग्राम) को टैग की जा सकती है।उन्होंने कहा कि यह पोस्ट डालने के बाद अपने फॉलोअर्स को लाइक, कमेंट और शेयर करने के लिए कहा जा सकता है।डा. हिमांशु अग्रवाल ने पोस्टर बनाते समय आदर्श चुनाव प्रक्रिया का सख्ती से पालन करते हुए किसी भी राजनीतिक दल या एजेंडे का प्रचार न करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पोस्टर और स्लोगन लेखन दौरान कोई भी भडकाऊ, आपत्तिजनक शब्द या डिज़ाइन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले पोस्टर/पोस्टर को विजेता घोषित कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन मुकाबले आयोजित करने का जिला प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना है।उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में युवा मतदाता अहम भूमिका निभाते है। डा. अग्रवाल ने युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन मुकाबले में सक्रिय तौर पर भाग लेने और देश के सबसे बड़े लोकतंत्र उत्सव में प्रभावी पोस्टर और स्लोगन से लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का न्योता दिया।
You Might Be Interested In
- जालन्धर : कालिया कालोनी में होशियारपुर से आए व्यक्ति ने शरेआम चलाई गोलियां
- कार वाशिंग सेंटर के मालिक पर कुछ लोगों द्वारा हमला
- लखबीर लंडा गैंग के 5 सदस्यों को काबू,पकड़े गए सदस्यों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
- देवताओं से पहले पितरों को प्रसन्न करना अधिक कल्याणकारी होता हैं : मनु कपूर टीलू
- विदेश मंत्रालय के निर्देश पर जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा, मोगा और पठानकोट में लगे पासपोर्ट मेले
- जालंधर नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायत चुनाव,729658 वोटर करेंगे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग








