जालंधर ( एस के वर्मा ) : महानगर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू द्वारा भारी मात्रा में इकट्ठ कर रोड शो निकाला जा रहा है। इस दौरान सीएम भगवंत मान के डीसी कार्यालय में रिंकू के हक में प्रचार करने के लिए पहुंचना था। लेकिन सुशील रिंकू के रोड शो दौरान लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ गई आप को बता दें कि इस रोड शो में आप के कार्यकर्ताओं में आपस में ही खूनी झड़प हो गई।. इस घटना में कई कार्याकर्ता घायल हुए है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना में पुलिस कर्मी वहीं पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने दोनों पक्षों को छुड़वाना मुनासीब ना समझा।
पुलिस खुद वहां पर इस खूनी झड़प में मूकदर्शक बन सारी घटना देखती रही।







