

चंडीगढ़ (राहुल मेहता) : एक बार फिर चंडीगढ़ मे कोरोना के मामलों को बढ़ता देख सरकार द्वारा नई गाईडलाईन जारी की गयी हैं वहीं चंडीगढ़ के साथ लगते ज़ीरकपूर का “हेयर सीज़र” सैलून अभी भी अपने ग्राहकों को कोविड गाईडलाईन के तेहत सुविधाएं दे रहा है. “हेयर सीज़र” सैलून अपने ग्राहकों को बोहत बेहतरीन सेवाएं दे रहा है और पूरी तरह से ग्राहकों की कोविड के प्रति सुरक्षा कर रहा है. “हेयर सीज़र” सैलून ज़ीरकपूर के मालिक नईम और अली ने बताया की वह कोरोना महामारी से अब तक ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हे पूरी सहूलियत प्रदान कर रहे हैं. “हेयर सीज़र” सैलून मे शादी विवाह के समय त्यार होने वाली लड़कियों का”ब्राईडल”भी कोविड गाईडलाईन के तहत किया जाता है और उनका स्टाफ पूरी तरह से ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराता है.नईम ने बताया की सैलून मे हर ग्राहकों को हर प्रकार की सैलून सुविधाएं दी जा रही हैं.








