जालंधर : वार्ड-83 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महिला हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर के हक में विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने घर-घर जाकर वोट मांगे। इस मौक पर विधायक बावा हैनरी ने वोट मांगने पहुंची मोहल्ले की महिलाओं व लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
महिलाओं ने कहा कि शरीफ, नेकदिल और ईमानदार प्रत्याशी लखविंदर कौर को भारी वोटों से जीत दिलाएंगे। बावा हैनरी ने महिलाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि लखविंदर कौर की वार्ड में आंधी चल रही है, उनकी जीत तय है।