जालन्धर ( एस के वर्मा ) : जालंधर लोकसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेसी उम्मीदवार प्रो कर्मजीत कोर चौधरी के पक्ष में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी का चुनावी अभियान जारी रहा । हैनरी ने आज उत्तरी क्षेत्र में दर्जनों भर बैठकें कर जनता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया। हैनरी ने वार्ड न 4 के परशुराम नगर की जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की कांग्रेस की सत्ता के दौरान उत्तरी क्षेत्र में करोड़ो रु के विकास कार्य हुएं है और क्षेत्र में कोई भी ऐसी सड़क नहीं है जो न बनी हो। उन्होंने बताया की कांग्रेस सरकार ने अपनी सत्ता के दौरान जिन जिन विकास कार्यो पर मोहर लगाई थी आज उत्तरी क्षेत्र में वही विकास कार्यो का काम चल रहा है।हैनरी ने कहा की हमारी सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उत्तरी क्षेत्र के हर कोने में जो भी नई सड़के, पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल,और एलईडी लगाई गई हैं वह सब कांग्रेस सरकार की देन है।विधायक ने पंजाब सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बड़े बड़े दावे कर सत्ता प्राप्त करने वाले आम आदमी सरकार के पास विकास के लिए कोई भी योजना ही नहीं है और आज पंजाब की मौजूदा हालात देख वर्तमान सरकार से परेशान जनता कांग्रेसी उम्मीदवार प्रोफ कर्मजीत कोर को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।अंत हैनरी ने कहा की जालंधर की जनता चौधरी परिवार को दोबारा जीत का आशीर्वाद देने का माँ मन बना चुकी है। इस अफसर पर कांग्रेसी नेता विजय भाटिया,सरदार बिक्रम सिंह खेहरा, सुनील दत्ती,मोंटी शर्मा,हरप्रीत वालिया, ऐ के मिश्रा ,जोगिंदर कुमार,अरविन्द कुँअर,सोमनाथ,पप्पू प्रधान आदि मौजूद थे।







