जालंधर ( एम के शर्मा ): शहर की सड़कों को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए नगर निगम ने आज विशेष सफाई अभियान चलाया और शहर की विभिन्न मुख्य सड़कों की सफाई करवाई। नगर निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने जानकारी देते हुए बताया कि सफ़ाई अभियान की शुरुआत पीएपी से बीएसएफ चौक, बीएसएफ चौक से महावीर मार्ग, फुटबॉल चौक से नकोदर चौक और पुरानी जेल रोड से वर्कशॉप चौक तक करवायी गई ।उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए भेजी गई टीमों ने सड़कों के आसपास के कचरे को एकत्र कर ट्रॉलियों में भरकर मिट्टी के ढेर उठाने और पूरी सफाई सुनिश्चित की । अभिजीत कपलिश ने कहा कि यह सफाई अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा ताकि शहर की सभी सड़कों पर साफ-सफाई सुनिश्चित कर लोगों और राहगीरों को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य सहायक कमिश्नर डा.श्री कृष्ण की देखरेख में प्रभावी योजना बनाकर इसे क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि इसे प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके। अभिजीत कपलिश ने शहरवासियों से साफ-सफाई के लिए नगर निगम का पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से जालंधर को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नगर निगम के ईमेल healthofficer.mcj10gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं या अपने मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड कर जानकारी के लिए फोटो अपलोड कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों द्वारा इस सूचना के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।