नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम प्रयासों के बाद शनिवार को इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. शनिवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दोनों ही पार्टी के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की. सीट शेयरिंग के मामले में दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ-साथ है तो पंजाब में दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के हवाले से ईटीवी भारत ने इस संबंध में पहले ही खबर प्रकाशित की थी, जिसपर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मोहर लगा दी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार सीट- नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली पर और कांग्रेस तीन सीट- चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी वहीं पंजाब में सभी 13 सीटों पर दोनों ही पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारेगी और वहां अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा गुजरात में दो सीट भरूच और भावनगर पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और बाकी 24 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह हरियाणा में 9 सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उधर चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो गोवा की दोनों सीट पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी.