विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में इन दिनों श्रावण मास की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के मंदिर में आने को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है इसके साथ ही गर्भगृह के रूद्र यंत्र, चांदी द्वार, नंदी द्वार की सफाई का काम भी शुरू हो चुका है जिसके कारण गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित किया गया है.। बाबा महाकाल के एक श्रद्धालु पिछले कई वर्षों से हर त्योहार पर महाकाल मंदिर में इस सफाई को करवाते हैं, जो कि इन दिनों उज्जैन आए हुए हैं और अपनी टीम के साथ सफाई के इस कार्य को करवा रहे हैं. प्रति वर्ष बाबा महाकाल के गर्भगृह में रूद्र यंत्र, चांदी द्वार के साथ ही बाबा महाकाल के आभूषणों की सफाई करवाता है मेरी ऐसी कोई मनोकामना नहीं है मैं सिर्फ बाबा महाकाल की सेवा करना चाहता हूं और उन्हीं की प्रेरणा से यह कार्य वर्षों से करता आ रहा हूं. बाबा महाकाल की मुझ पर कृपा है







